Bihar: बिहार के नवादा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, दरसल यह वायरल वीडियो नारदीगंज थाने की है। वही इस वायरल वीडियो के आधार पर नवादा एसपी अभिनव धीमान के द्वारा दो अधिकारियो को निलंबित कर दिया गया है। मामले के सम्ब्नध में जानकारी देते हुए एसपी की द्वारा बताया गया की नारदीगंज थाना के एसआइ गौतम कुमार विमल और नंदलाल यादव को निलंबित की गई है। नारदीगंज थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जहां वायरल वीडियो में देखा गया था कि मोबाइल लेने की कोशिश की जा रही है एवं थाना परिसर में काफी हंगामा हो रहा है और हंगामा के दौरान थाना परिषद के चिल्लाते हुए निकलते एक युवक भी देखा गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद आपातकालीन सेवा 112 को बुलाया गया था, तो उनके द्वारा थाने आने के लिए कहा गया। जब थाना में आवेदन देने गए तो इस दौरान आवेदन लेने से इनकार किया गया और रुपये की मांग करने लगे तभी अचानक बवाल हो गया। जिसकी पूरी घटना अधिवक्ता के परिवार ने मोबाइल में कैद कर लिया था। जब इसकी जानकारी पुलिसकर्मी को हुई तो वह मोबाइल लेने लगे इसी दौरान किसी अन्य मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अधिवक्ता के परिवार ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल दो दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।