Home बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुई बहस का असर,...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुई बहस का असर, विपक्षी दलों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच सोमवार को हुई बहस का असर मंगलवार को भी विधानसभा में दिखा जिससे सदन की कार्यवाही 30 मिनट ही चल सकी, 11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही को हंगामे की वजह से पहली बार सुबह 11:15 में स्थगित कर दिया गया और फिर जब दोपहर 2 बजे कार्रवाई शुरू हुई जो 6 मिनट ही चल सकी फिर शाम 4:30 बजे हंगामे के बीच ही कार्यवाही शुरू हुई तो 5 बजे सदन समाप्ति तक चली गई इसके बाद सदन को बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

शाम 4:30 बजे शुरू हुई कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों ने पहले तो हंगामा किया फिर वॉक आउट कर गए इस बीच भाजपा के सदस्य खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष को बुलाने की मांग करते रहे, मंगलवार की सुबह विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा आसान पर नहीं आए उनकी जगह भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने कार्यवाही का संचालन किया।

पहले तो विपक्षी दलों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए हंगामा किया इस वजह से सदन को दोपहर 2 बजे तक लिए स्थगित कर दिया गया, 2 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब भी हंगामा जारी रहा, विपक्ष के सदस्य बेल में पहुंच गए और नीतीश कुमार माफी मांगो के नारे लगाने लगे, इस दौरान में भाजपा कोटे का कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था, सदन में चल रहे हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को एक बार फिर शाम 4:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुए बहस के बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी सफाई देते हुए कहा कि सीएम ने आसन से हाथ जोड़कर प्रार्थना की थी मुख्यमंत्री ने जो भी बातें कहीं वह संविधान में है, वहीं विपक्ष का कहना है कि लोकतंत्र की हत्या हुई है स्पीकर आसन पर आए और मुख्यमंत्री सदन में आकर बताएं कि कल क्या हुआ था।

विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच भाजपा विधायकों के तेवर भी तल्ख़ देखने को मिल रहे हैं ढाका से विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यह चिंता की बात है कि विधानसभा अध्यक्ष नाराज है, वह आसन पर नहीं आ रहे हैं और इसका फायदा विपक्ष हंगामा करके उठा रहा है हमारी मांग है की बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व तय करे की विधानसभा सदन के अंदर किस तरीके से बैठेंगे और उनकी भूमिका क्या होगी, वहीं भाजपा विधायक विनय बिहारी में सोमवार की घटना पर खेद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुमार ने सदन विधानसभा अध्यक्ष को अपमानित किया है जो ठीक नहीं है यह खेद का विषय है हम सभी इस घटना की निंदा करते हैं।

Exit mobile version