Home भागलपुर स्वीटजरलैंड से 20 पर्यटकों का जत्था पहुँचा सुलतानगंज

स्वीटजरलैंड से 20 पर्यटकों का जत्था पहुँचा सुलतानगंज

मंदिर की साफ-सफाई को देखकर सैलानियों के द्वारा काफी प्रशंसा किया गया

Bihar: भागलपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार को स्वीटजरलैंड से आए 20 विदेशी सैलानियों का जत्था सुलतानगंज में गंगा तट पर स्थित प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर पंहुचा। जंहा सभी सैलानियों के द्वारा अजगैबीनाथ मंदिर में प्रसिद्ध शिवलिंगों को स्पर्श कर पूजा-पाठ में बेहद दिलचस्पी देखते हुए, जय भोलेनाथ, बोल बम और ओम नमः शिवाय का नारा लगाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद सैलानियों के द्वारा साधू संतों से बातचीत की गई एवं मंदिर की साफ-सफाई को देखकर काफी प्रशंसा की गई। अजगैबीनाथ मंदिर में नई सीढ़ी घाट पुल के रास्ते सैलानी बाजार में कांवरिया सामग्री, पूजन सामग्री, कांवर, कांवरिया वस्त्र, गंगा किनारे बिक रहे फूल, बेलपत्र की भी जानकारी ली।

वही अपने भ्रमण के दौरान अजगैवीनाथ पहाड़ियों में खुदे कलाकृति एवं विभिन्न देवी-देवताओं के तस्वीर को कैमरे में कैद किया। स्विट्जरलैंड की कैटरीन मारिया अखमेठ ने बताया कि यहां के लोग काफी सोशल है। गंगा किनारे का दृश्य काफी प्रभावित करने वाला है।

 

Exit mobile version