Home रामगढ़ बिउरी की टीम को 3-2 से हराते हुए कारीराम ने जीती ट्रॉफी

बिउरी की टीम को 3-2 से हराते हुए कारीराम ने जीती ट्रॉफी

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के स्व. रामदयाल सिंह स्टेडियम महुअर में खेलेगा फुटबॉल टूर्नामेंट में कारीराम ने बिउरी की टीम को 3-2 से हारते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली, विजेता टीम से छोटू यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां ने विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मैच के पहले हाफ में कारीराम ने एक गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली और दूसरे हाफ की शुरुआत में भी कारीराम ने दूसरा गोल दागकर 2-0 की बढ़त बना ली मगर कुछ ही देर बाद बिउरी के खिलाड़ियों ने एक गोल दागकर अंतर को कम किया लेकिन कालूराम की टीम ने तीसरा गोल 10 मिनट के अंदर ही कर दिया फिर बिउरी ने भी एक गोल कर दिया, मगर कारीराम की बराबरी नहीं कर सका और आखिरकार कारीराम की टीम 3-2 से विजेता घोषित हुई। ‌

मैच के मुख्य रेफरी एनआईएस लल्लन यादव व सहायक रेफरी संदीप तिवारी, दीपक रावत व शहनवाज रहे कमेंट्री रवि सिंह व पप्पू चौबे ने सुनाई सम्मान समारोह का संचालन कवि अखिलानंद यादव ने किया, सुरपरी तनु यादव को अशोक स्तंभ सम्मान से नवाजा गया उसने राष्ट्रीय गान भी गाया, इसके पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, इस मौके पर खेल प्रतिभाओं व विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया, विशिष्ट अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह उर्फ नन्हे, खेल संयोजक विजय सिंह, पूर्व डीएसपी राजवंश सिंह, एचएम हरिदास शर्मा, मदन सिंह, अनिल गोंड़, मुखिया बेचन शर्मा, बाबूलाल यादव, सरपंच काशी प्रजापति सहित कई थे।

Exit mobile version