Home चैनपुर मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को...

मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेऊरा में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपित को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोमल राम पिता बचाऊ राम के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम नेऊरा में बीते 24 जून 2021 की तिथि को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें कन्हैया राम पिता स्वर्गीय श्याम धेनी राम के द्वारा 7 लोगों के विरुद्ध शिकायत की गई थी, उस आधार पर कांड संख्या 123/21 दर्ज करते हुए, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी, जिसमें सभी लोग लंबे समय से फरार चल रहे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर कोमल राम को उन्हें उनके घर से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है, इस मारपीट के मामले में वादी की तरफ से कन्हैया राम एवं चौथी राम गंभीर रूप से घायल हुए थे, मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है, गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version