Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में रविवार धूमधाम से रविदास जयंती मनाया गया, जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रविवार रविदास जयंती के दौरान ग्राम सिकंदरपुर में रविदास जी की पूजा अर्चना के उपरांत बिरहा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां स्थानीय ग्रामीण सहित दूरदराज से काफी संख्या में लोग पहुंचे, और बिरहा के कार्यक्रम का लुफ्त उठाया, वहीं मोहनिया के विधायक संगीता कुमारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची, उस दौरान मौके पर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह समाजसेवी आनंद कुमार दिनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान रविदास जयंती के अवसर पर चैनपुर सीएचसी के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।
मौके पर मौजूद आंनद कुमार दिनकर के द्वारा बताया गया रविदास जयंती के दौरान पूजा अर्चना के उपरांत बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत छोटे मेघावी बच्चों के बीच कलम एवं कॉपी का वितरण किया गया है, आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।