Home बिहार महागठबंधन प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए कुढ़नी पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी...

महागठबंधन प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए कुढ़नी पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

ns news

Bihar: कुढ़नी उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम राजद प्रत्याशी मनोज यादव कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे तुर्की ब्लॉक परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया, डिप्टी सीएम ने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को वोट देने की अपील की है, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह 3 दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे, 5 दिसंबर को उनके पिता और उनकी बहन का ऑपरेशन होगा, इसके लिए वहां जाएंगे, मुख्यमंत्री के साथ वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी सिंगापुर जाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सभा में सीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग 4 साल से नौकरी के लिए इंतजार कर रहे कोई हमारी सुनने वाला नहीं है हमारी मांग है कि बस विज्ञप्ति जारी की जाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से ही मांग कर रहे कि हमें नौकरी दी जाए, हम लोग सीटीईटी पास अभ्यर्थी है 4 वर्ष हो गए हैं, हालांकि अभ्यर्थियों को सुरक्षाकर्मियों ने समझा कर शांत कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि संविधान पर प्रहार किया जा रहा है भाजपा के प्रत्याशी से पूछे जो नौकरी का देने का दावा किया था कि अब वह दिया गया आरक्षण के मुद्दे पर भी कहा कि कोर्ट ने चुनाव जीतेंगे तब यह मुहिम आगे बढ़ेगा भाजपा को गद्दी से हटाना है भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है हम लोग आपसे गुजारिश करते हैं कि मनोज कुशवाहा को जीत दिलाई, एक चिह्न तीर छाप एक-एक वोट इसी पर दें इससे हमारा आरक्षण बचेगा गरीबों का संविधान बचेगा।

जनसभा में तेजस्वी यादव को देखने और उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे दरअसल 5 दिसंबर को कॉलोनी में उपचुनाव होना है, डिप्टी सीएम के बाद 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आगमन होने वाला है इन दिनों के आने के बाद को उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार कुशवाहा की स्थिति मजबूत होते दिख रही है और जदयू और राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तमाम नेता लगातार कुढ़नी में कैंप कर रहे हैं। ‌

Exit mobile version