Home दुर्गावती मसोढ़ा गांव में चोरों ने कि लाखों की चोरी

मसोढ़ा गांव में चोरों ने कि लाखों की चोरी

ns news

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात्रि मसोढ़ा में अज्ञात चोरों के द्वारा एक घर में लाखों की चोरी करने का मामला सामने आया है, चोरी किए गए घर का एक सदस्य सीआरपीएफ का जवान है बताया जा रहा है कि मसोढ़ा गांव निवासी भागवत राम के पुत्र अक्षय कुमार सीआरपीएफ जवान है, उनका परिवार बाहर रहता है इसलिए घर में ताला बंद रहता है चोर उनके घर में घुस आए, गोदरेज, अलमारी, बक्से, अटैची में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए का कीमती सामान को चोरी कर लिया और घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर खाली बक्सा, अटैची फेंक कर फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जब सुबह गांव की महिलाएं शौच के लिए बाहर जा रही थी तभी खाली पड़े बक्सा और अटैची को महिला देखकर सन्न रह गई, इसकी सूचना गांव वालों को दी गई सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पहुंचे और पता करने लगे कि किसके घर चोरी हुई है, थोड़ी देर बाद पता चला कि यह चोरी सीआरपीएफ जवान अक्षय कुमार के घर चोरी हुई है इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच-पड़ताल की, इस दौरान घर के अंदर बिस्तर अलमीरा का अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ‌

Exit mobile version