Home जमुई भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा तलवार से खेला गया खूनी खेल...

भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा तलवार से खेला गया खूनी खेल वीडियो वायरल

ns news

Bihar: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमा मड़हर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा तलवार से खूनी खेल खेलने का मामला सामने आया है, इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है वायरल वीडियो जो गुरुवार की दोपहर 3 बजे की है बताया जा रहा है कि विवाद को लेकर लक्ष्मीपुर के डोमा मड़हर गांव में एक पक्ष के द्वारा तलवार और टांगे से हमला कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घरों में डोमा मड़हर गांव निवासी आसो यादव की पत्नी देवकी देवी, पुत्र सुनील यादव और अनिल यादव शामिल है, इनमें से एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है वहीं दो का इलाज अभी भी सदर अस्पताल में जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घायल सुनील यादव का कहना है कि उनके गोतिया बिसुंदेव यादव से जमीन का बंटवारा पूर्व नहीं हो चुका है लेकिन 3 साल से बिसुंदेव यादव के पुत्र उमेश यादव के द्वारा दोबारा जमीन का बंटवारा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इस मामले में कई बार थाने में भी आवेदन दिया गया, 3 महीने पहले पंचायती भी हुई थी लेकिन उमेश यादव पंचायत को मानने से इनकार कर दिया और गुरुवार को उमेश यादव के द्वारा जबरन उनके निजी जमीन पर दीवार दिया जाने लगा जब दीवार देने से मना किया गया तो बिसुंदेव यादव, उमेश यादव, पंकज यादव, जयमंती देवी, बबिता उर्फ गुड़िया देवी, रीमा देवी के द्वारा गाली-गालौज व मारपीट किया जाने लगा, इस दौरान उमेश यादव, पंकज यादव के द्वारा तलवार और भुजाली से हमला कर मां और दोनों पुत्र को घायल कर दिया गया।

Exit mobile version