Home चैनपुर मनरेगा के मजदुरी भुगतान न होने पर मजदूर पहुंचे मनरेगा कार्यालय मुखिया...

मनरेगा के मजदुरी भुगतान न होने पर मजदूर पहुंचे मनरेगा कार्यालय मुखिया और रोजगार सेवक पर लगाया आरोप

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदगांव के ग्राम महुला में स्थित सरभुआ पोखरा जहां मनरेगा के माध्यम से खुदाई का कार्य करवाया गया है, कार्य के बाद मजदूरों के मजदूरी भुगतान न होने पर काफी संख्या में गुरुवार मनरेगा कार्यालय पहुंचकर मजदूरों के द्वारा मुखिया एवं संबंधित पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध शिकायत आवेदन के माध्यम से प्रखंड पीओ से की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मौके पर मौजूद मेठ के रूप में कार्यरत रामचंद्र राम पिता भुलई राम ग्राम महुला के निवासी के द्वारा बताया गया, गांव के मुखिया दद्दन पासवान एवं पंचायत रोजगार सेवक अरविंद राय के कहने पर महुला में स्थित सरभुआ पोखरें की खुदाई इनके द्वारा गांव सहित आसपास के कई गांव के मजदूरों को रखकर करवाई गई थी, जिसमें कमरुद्दीन अंसारी परसिया, कृपा मुसहर सुहावल, राम इकबाल मुसहर नंदगांव, पिंटू बिंद परसिया, मंगरु राम सुहावल, लखन राम, नागेंद्र सिंह, पारस बिंद तीनों परसिया सहित अन्य का नाम शामिल है, जो लगभग कुल 50 से ऊपर की संख्या में थे।

पोखरे की खुदाई के उपरांत मजदूरी का भुगतान सभी के खाते में किया जा किया जाना था, मगर जितने भी मजदूर कार्य किए हैं, उन सभी के खाते में पूरी राशि ना डालकर थोड़ी-थोड़ी राशि डालकर छोड़ दी गई, जिसके बाद सभी मजदूर इनके पास पैसे के भुगतान के लिए पहुंच रहे हैं, जब मुखिया और पंचायत रोजगार सेवक से पैसे भुगतान के लिए कह रहे हैं तो लगातार समय मांगा जा रहा है, इस तरह से लंबा समय बीत गया, जिसके बाद सभी लोग पहुंचकर चैनपुर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी से आवेदन देते हुए शिकायत किए हैं।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी बसंत कुमार के द्वारा बताया गया महुला में सरभुआ पोखरे की खुदाई का सभी मजदूरी भुगतान हो चुका है, बावजूद कुछ मजदूरों के द्वारा भुगतान नहीं होने की शिकायत की गई है, मजदूरों के शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी, अगर वास्तविक में संबंधित मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ तो उनका भुगतान होगा, अन्य कोई मामला आने सामने आने पर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version