Home चैनपुर मनरेगा मजदूरों ने लगाया पीआरएस पर मजदूरी का पैसा खा जाने का...

मनरेगा मजदूरों ने लगाया पीआरएस पर मजदूरी का पैसा खा जाने का आरोप पीओ से की शिकायत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत करजांव के ग्राम सोनबरसा में मजदूरों के द्वारा किया गया पौधारोपण के बाद पीआरएस द्वारा मजदूरों की मजदूरी लंबे समय से भुगतान न करने पर आक्रोशित मजदुरों द्वारा प्रखंड मनरेगा कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए पीओ के पास अपनी शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

भारी संख्या में पहुंचे मनरेगा मजदूर वीरेंद्र राम, रामपति सिंह, मंगल राम, राजा राम, रामानंद राम, उमेश राम, बाबूलाल राम, कृष्णा सिंह, कमलेश बिंद, झेंगट राम के द्वारा बताया गया मनरेगा के रोजगार सेवक कन्हैया पासवान के द्वारा कहा गया, सोनबरसा के सभी 42 लोगों को पौधारोपण एवं देखरेख के लिए 1680 रुपए प्रत्येक माह पर रखा गया था, सभी लोगों के द्वारा परती सरकारी भूमि पर पौधारोपण किया गया और लगातार देखरेख की जाती रही, कई मजदूर 3 वर्षों से तो कई मजदूर 2 वर्ष से तो कई 1 वर्षों से तो कुछ 9 माह से काम कर रहे हैं, मगर मजदुरी के नाम पर 3 महीने का पैसा 1680 रुपए के हिसाब से गिने-चुने लोगों के खाते में डाल दिया गया, शेष पैसे के लिए पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा बताया गया कि जल्द ही डाल दिया जाएगा इसी बीच पीआरएस कन्हैया पसंद के द्वारा कहा गया आप लोग के खाते में 20 हजार रुपए डाल दिया गया है।

जब मजदूरों के द्वारा अपना पासबुक अपडेट करावाया गया तो उनके खाते में 3 माह से अधिक का पैसा नहीं डाला हुआ पाया गया, इनके द्वारा झूठ बोलकर सब को बरगला कर रखा गया, लंबे समय तक टालमटोल से परेशान होकर सभी लोग प्रखंड मनरेगा कार्यालय में पहुंचकर आवेदन देते हुए शिकायत किए हैं।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर मनरेगा पीओ बसंत कुमार के द्वारा बताया गया सोनबरसा के लोगों के द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसमें मंगल राम सहित काफी लोगों के हस्ताक्षर हैं जिनके द्वारा बताया गया कि पीआरएस के द्वारा लंबे समय से इन लोगों की मजदूरी नहीं दी जा रही है, इस तरह का मामला पूर्व से इनके संज्ञान में नहीं था मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच के लिए स्थल निरीक्षण को 31 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है, उक्त तिथि को जांच होगा, सभी मजदूरों को अपना अपना खाता अपडेट कराने के लिए भी कहा गया है ताकि पूरी वास्तविकता पता चल सके, अगर मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा पैसा भुगतान में गड़बड़ी की गई है तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई होगी इसके साथ ही तत्काल पीआरएस कन्हैया पासवान से स्पष्टीकरण करते हुए जबाब मांगा
गया है।

Exit mobile version