Home मधेपुरा मधेपुरा ने 40 साल का दूल्हा 14 साल की दुल्हन, मौके पर...

मधेपुरा ने 40 साल का दूल्हा 14 साल की दुल्हन, मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा सहित पांच को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार लोग

Bihar: मधेपुरा में 40 साल के दूल्हे की शादी 14 साल की नाबालिग से हो रही थी दूल्हा यूपी से मधेपुरा पहुंचा था वही लड़की के माता-पिता ने फूफा के कहने पर 30 हजार में शादी तय की थी जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को हुई उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शादी रोकी और दूल्हा सहित पांच गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पांच गिरफ्तार
पांच गिरफ्तार

दरअसल मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी प्रसादी चौक का है बुधवार को उत्तर प्रदेश के शामली से आए एक 40 वर्षीय व्यक्ति की शादी 14 साल की बच्ची से हो रही थी बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके फूफा के घर शादी के लिए दलालों के सहयोग से लाया गया था लेकिन शादी की सूचना मुखिया को मिल गई और उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी जिसके बाद मामले में प्रभारी बाल विकास परियोजना परिषद पदाधिकारी मुरलीगंज के पद पर कार्यरत अहमद राजा खान ने थाने में केस दर्ज कराया है।

लड़की मूल रूप से मधेपुरा के बभनगामा की रहने वाली है मुखिया ने बताया कि लड़की की उम्र मात्र 14 साल है जबकि जिस व्यक्ति से उसकी शादी हो रही थी वह 40 साल का है लड़की के पिता ने 30 हजार में शादी तय की थी, पुलिस ने इस मामले में दूल्हा ज्वाला सिंह समेत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया वार्ड 2 निवासी मो. गफ्फार, जुलेखा खातून, मो. जुबेर तथा कठोतिया वार्ड 1 निवासी जयकृष्ण दास एवं पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र इस्लामपुर वार्ड 16 निवासी मो. जावेद को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version