Home सीतामढ़ी 3 फीट के दूल्हा-दुल्हन की अनोखी शादी, बना चर्चा का विषय

3 फीट के दूल्हा-दुल्हन की अनोखी शादी, बना चर्चा का विषय

3 फीट के दूल्हा-दुल्हन की अनोखी शादी, बना चर्चा का विषय

Bihar: कहते जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है ऐसा कुछ सीतामढ़ी में देखने को मिला जहां 3 फीट के दूल्हा दुल्हन को जीवनसाथी मिल गया, दरअसल माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में 3 फुट की पूजा कुमारी और योगेंद्र कुमार जिनकी लंबाई कम होने से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी दोनों को हमसफर मिल गया इस शादी के चर्चे इलाके के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

3 फीट के दूल्हा-दुल्हन की अनोखी शादी, बना चर्चा का विषय

लंबे समय से दोनों के घरवालों को दूल्हा-दुल्हन की तलाश थी काफी जद्दोजहद के बाद सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर में रविवार की रात है यह जोड़ी परिणय सूत्र में बंधी, महज 3 फुट के दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की निराली शादी चारों ओर चर्चा का विषय रही, बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी शहर के लोहिया नगर मिला रोड भरतपुर के निवासी सुरेश महतो की पुत्री दुल्हन पूजा कुमारी 23 साल की है और उनका कद 3 फीट 2 इंच है वही सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी के सीताराम भगत का पुत्र दूल्हा योगेश कुमार 28 साल का है जिसकी लंबाई 3 फीट है।

गांव वालों के अनुसार किसी व्यक्ति ने छोटे कद के दूल्हे की फोटो खींचकर लड़की के पिता को भेज दी थी जिसके बाद उसी व्यक्ति की मध्यस्थता से बिना दान दहेज के आदर्श विवाह कराने के बात की गई और दोनों का विवाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में धूमधाम से हो गया इस अनोखी शादी में दूल्हे के परिवार के साथ आप लोग भी शामिल हुए।

Exit mobile version