Home मधेपुरा अवैध संबंध के शक में युवक की गला रेतकर हत्या, महिला समेत...

अवैध संबंध के शक में युवक की गला रेतकर हत्या, महिला समेत तीन गिरफ्तार

मधेपुरा में अवैध संबंध के शक में युवक की गला रेतकर हत्या, महिला समेत तीन हिरासत में

Bihar, मधेपुरा: जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत भतनी थाना क्षेत्र के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड संख्या 15 में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 18 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान वार्ड संख्या 12 निवासी राजदीप यादव (पिता – अनिल यादव) के रूप में हुई है। राजदीप, कारी यादव के घर पर रहकर मुसहरी टोला में दुकान चलाता था। घटना के वक्त वह कारी यादव के घर में ही सो रहा था।

अवैध संबंध बना हत्या का कारण

ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे कारी यादव के पुत्र विजय यादव की पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की बात सामने आई है। इसी शक के आधार पर देर रात विजय यादव और उसके परिजनों ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर और कलाई काटकर राजदीप की हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपितों ने शव को घर से घसीटकर धान के खेत की ओर ले जाने की कोशिश की। लेकिन शव को दूर तक ले जाने में असफल होने पर दरवाजे पर ही छोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने शव देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही भतनी, बेलारी और कुमारखंड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने गृहस्वामी कारी यादव, उसके पुत्र विजय यादव और पुत्रवधु को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इलाके में दहशत

इस हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि राजदीप मिलनसार युवक था और दुकान चलाकर गुजर-बसर करता था। अवैध संबंध के शक को लेकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना समाज के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है।

Exit mobile version