Bihar: मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड सं0-05 में एक सनकी जीजा के द्वारा सोए अवस्था में अपने इकलौते साले का गला रेत गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। दरसल यह घटना गुरुवार की रात्रि करीब 11:00 बजे की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल की पहचान मो0 जफ़र के पुत्र मो0 तबरेज के रूप में की गई है, जिसे चौसा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज मधेपुरा ले जाया किन्तु स्थिति गंभीर देखते हुए वहां से भी पटना रेफर कर दिया गया। जंहा वह जिंदगी और मौत के बिच जूझ रहा है। वही इस घटना में आरोपित का नवजात शिशु एवं एक अन्य बालक भी आंशिक रूप से घायल हो गया है ।
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्वजन ने बताया की मो0 तबरेज रात्रि में खाना खाकर सोया हुआ था। इस बीच पत्नी से विवाद के दौरान पुरैनी थाना क्षेत्र के नरदह निवासी मो0 शहनवाज ने गहरी नींद में सोए अपने साले मो0 तबरेज पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। भाई को बचाने दौड़ी पत्नी के साथ भी मारपीट किया। इस दौरान उसका नवजात शिशु भी घायल हो गया। साथ ही मो0 तरबेज के बगल में सोया एक अन्य बालक भी घायल हुआ है। वही घटना के बाद आरोपित मौके से भाग निकला।
Post Views: 55