Home चैनपुर महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 23 केंद्रों पर लगाया गया कोविड का...

महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 23 केंद्रों पर लगाया गया कोविड का टीका

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 23 केंद्रों पर चैनपुर सीएचसी के माध्यम से महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत कोविड का वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है, शुक्रवार महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 300 से अधिक लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया जिसके तहत फकराबाद, डीहा, सिरबीट स्कूल, इसिया एचडब्ल्यूसी, परसिया, बढ़ौना, केवा, विऊर, मदुरना स्कूल, सिकंदरपुर हाई स्कूल।

एवं चैनपुर दो स्थलों पर लोदीपुर स्कूल, सुहावल स्कूल, डूमरकोन, कल्याणीपुर, उदयरामपुर, हाटा स्कूल, करजी स्कूल, सोनवर्षा स्कूल, गोविंदपुर एचडब्ल्यूसी एवं खरिगांवा एचडब्लयूसी सहित चैनपुर सीएचसी में कोविड का टीका लगाने का कार्य किया गया है सभी 23 केंद्रों पर 300 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया, इसी तरह का अभियान आगामी 27 जून को भी चलाया जाना है।

Exit mobile version