Bihar: मधेपुरा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा आलमनगर की अंचलधिकारी दिव्या कुमारी के आवास में घुस कर एक युवक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इसी बिच अंचलधिकारी को बचाने आए अंचल कार्यालय के डाटा आपरेटर व सुरक्षाकर्मी पर भी हमला कर घायल कर दिया गया है। दरसल यह घटना शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे की है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि आरोपित युवक विनय कुमार पटेल के द्वारा बीते 1 माह पूर्व नापी की समस्या को लेकर अमीन के खिलाफ आवेदन दिया गया था। अमीन पर पैसे की लेनदेन का आरोप लगाया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिस मामले में अमीन से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। इसी दौरान शनिवार की दाेपहर करीब 2:45 बजे से 03:15 बजे के बीच आलमनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 नोगछिया वासा निवासी विजय पटेल का पुत्र विनय पटेल आवास पर मिलने के बहाने पहुंचा। इस बीच आरोपित उनके आवासीय कमरे के निकट जाने लगा तो उसे रोका गया। रोकने के उपरांत आरोपित विनय पटेल आक्रामक होकर गलत नियत से उनका हाथ पकड़कर खींचा। जब उन्होंने अपने आपको बचाव करने की कोशिश की तो आरोपित ने चेहरा एवं हाथ पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गई। जिसके बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर अंचल गार्ड छतीश राम दौड़कर पहुंचे और उन्हें बचाया।
इसके बाद आरोपित ने अंचल गार्ड छतीश राम पर हमला कर दिया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मारपीट करते हुए छतीश राम को जाति सुचक शब्द (चमार) का प्रयोग करते हुए धमकी दिया कि आवास से बाहर निकलो तुम्हें भी दिखला देता हूं। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें और अंचल गार्ड छतीश राम सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र आलमनगर में उपचार के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। आगे बताया की आरोपित विनय पटेल के द्वारा पहले भी कार्यालय में पहुंचकर सरकारी कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया जाता रहा है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया के अंचलाधिकारी की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित विनय पटेल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 74