Home मधेपुरा मंत्री जीवेश कुमार ने राहुल गाँधी के वोट यात्रा को लेकर जमकर...

मंत्री जीवेश कुमार ने राहुल गाँधी के वोट यात्रा को लेकर जमकर साधा निशाना

जीवेश मिश्रा

 Bihar: मधेपुरा, बिहार सरकार के नगर एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार शनिवार को मधेपुरा पहुंचे। जंहा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा। निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की देश के पीएम नरेंद्र मोदी को गाली-गलौज करना राहुल गांधी के पार्टी का संस्कार है। विपक्ष एवं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में तू-तड़ाक करके बात करते हैं, तो उनके पार्टी के कार्यकर्ता से क्या ही उम्मीद की जा सकती है। यही कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News उन्होंने आगे कहा की जिनके नाना वोट चोरी करके देश के पहले पीएम बने, आज वह देश में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को गाली-गलौज राहुल गांधी के मंच से किया गया है। इससे आज पूरा देश शर्मसार हो गया है। देश की एक-एक मां शर्मशार है। जिस मां का निधन हो चुका है, उन्हें कांग्रेस के लोग ही गाली-गलौज कर सकते हैं। इससे कांग्रेस ने अपने चाल-चरित्र एवं चेहरा का उजागर किया है। आगे कहा की लोकतंत्र संवाद से स्थापित होता है, न की  गाली-गलौज से।

पीएम देश के पीएम होते हैं एवं सीएम राज्य के सीएम होते हैं। जिस प्रकार के असंसदीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग कांग्रेस पार्टी के आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेंबर ने किया है, इसके लिए राहुल गांधी को पूरे देश की माता एवं युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। इस देश के हर माता को गाली देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। इसलिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगना चाहिए। साथ ही आगे कहा की NDA राहुल गांधी को नोटिस ही नहीं कर रही है। हम लोगों ने नोटिस तब लिया जब देश की माता को गाली-गलौज करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। बिहार की जनता मन बनाकर बैठी है कि 2025 में , फिर से नीतीश। मैं पूरी जिम्मेदारी से बाबा सिंहेश्वर नाथ की धरती से इस बात कि घोषणा करता हूं और सभी लोग लिखकर रख लें कि 2025 में राजद का हाल 2010 से भी बुरा होने वाला है।

 

 

Exit mobile version