Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने आगे कहा की जिनके नाना वोट चोरी करके देश के पहले पीएम बने, आज वह देश में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को गाली-गलौज राहुल गांधी के मंच से किया गया है। इससे आज पूरा देश शर्मसार हो गया है। देश की एक-एक मां शर्मशार है। जिस मां का निधन हो चुका है, उन्हें कांग्रेस के लोग ही गाली-गलौज कर सकते हैं। इससे कांग्रेस ने अपने चाल-चरित्र एवं चेहरा का उजागर किया है। आगे कहा की लोकतंत्र संवाद से स्थापित होता है, न की गाली-गलौज से।
पीएम देश के पीएम होते हैं एवं सीएम राज्य के सीएम होते हैं। जिस प्रकार के असंसदीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग कांग्रेस पार्टी के आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेंबर ने किया है, इसके लिए राहुल गांधी को पूरे देश की माता एवं युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। इस देश के हर माता को गाली देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। इसलिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगना चाहिए। साथ ही आगे कहा की NDA राहुल गांधी को नोटिस ही नहीं कर रही है। हम लोगों ने नोटिस तब लिया जब देश की माता को गाली-गलौज करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। बिहार की जनता मन बनाकर बैठी है कि 2025 में , फिर से नीतीश। मैं पूरी जिम्मेदारी से बाबा सिंहेश्वर नाथ की धरती से इस बात कि घोषणा करता हूं और सभी लोग लिखकर रख लें कि 2025 में राजद का हाल 2010 से भी बुरा होने वाला है।