Home मोहनिया मद्य निषेध विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 कार से...

मद्य निषेध विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 कार से 268 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर सोमवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स, मद्य निषेध विभाग और मोहनिया थाना पुलिस की संयुक्त जांच में 2 कार से 268 लीटर शराब बरामद हुई है, इसके साथ ही पुलिस ने कार सवार चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ के बाद दोनों कारोबारियों को भभुआ जेल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 मोहनिया थाना.

मोहनिया थाना.

जानकारी के अनुसार सोमवार को अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेक पोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स, मद्य निषेध विभाग और स्थानीय थाना पुलिस संयुक्त रूप से यूपी तरफ से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी, एएलपीएफ का नेतृत्व राजीव कुमार यादव एवं मद्य निषेध की टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक देवव्रत कुमार कर रहे थे इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसके डिक्की से 16 पेटी शराब बरामद हुए जिसमें मैकडॉवेल शराब की 750 एमएल की 36 बोतल, रॉयल स्टैग कि 750 एमएल की 24 बोतल एवं 180 एमएल टेट्रा पैक की 528 पीस शराब रखी हुई थी, शराब की कुल मात्रा 140 लीटर थी, शराब कारोबारी सह कार चालक ग्राम बम्हार, थाना पिरो, जिला भोजपुर निवासी कन्हैया सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वही यूपी की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें रेडिको 8 पीएम के 180ml की 712 शराब छुपा कर रखी थी जिसकी कुल मात्र 128 लीटर थी, कार चालक सह शराब कारोबारी ग्राम किशनपुरा थाना नटवार जिला रोहतास निवासी अजीत सिंह के पुत्र रामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया, कार के साथ बरामद शराब व दोनों गिरफ्तार कारोबारियों को मोहनिया थाना पुलिस को सौंप दिया गया और चालकों के प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version