Home चैनपुर महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या के मामले में पिता ने लगाया आरोप अज्ञात...

महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या के मामले में पिता ने लगाया आरोप अज्ञात व्यक्ति के उकसाने पर पुत्री ने की है आत्महत्या

Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में बने आरक्षी बैरक में शनिवार की शाम 5 बजे के करीब पुलिस कांस्टेबल 25 वर्षीय संगीता कुमारी का शव बंद कमरे में पंखा से झूलता हुआ पाएं जाने के मामले में मृतिका संगीता कुमारी के पिता राम एकबाल राम के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दिए गए आवेदन में मृतका के पिता राम इकबाल राम के द्वारा बताया गया है घटना के पूर्व इनकी पुत्री किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, उस दौरान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या करने को लेकर उकसाया, जिससे के बाद इनकी पुत्री के द्वारा गले में फंदा लगाकर पंखे के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली गई है।

आप को बता दें कि बीते 19 फरवरी की शाम 4:30 बजे के करीब मृतिका के एक मित्र का फोन थाने में ही किसी कॉन्स्टेबल के पास आया था, उस दौरान फोन करने वाले के द्वारा बताया गया था कि कॉन्स्टेबल संगीता कुमारी का फोन लगाने पर उनके द्वारा रिसीव नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद जब जांच पड़ताल की गई तो महिला कॉन्स्टेबल जिस बैरक में रहती थी, उस बैरक के बाहर का दरवाजा बंद पाया गया था, जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी को दी गई, मौके पर पुलिस पहुंची तो जिस फ्लैट में कॉन्स्टेबल संगीता कुमारी रह रही थी

उस फ्लैट में दो कमरे हैं और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, पुलिस के द्वारा दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया जिसके बाद जिस कमरे में महिला कॉन्स्टेबल रहती थी, वह दरवाजा भी अंदर से बंद था, जिसके बाद उस दरवाजे को भी पुलिस के द्वारा तोड़ा गया, पुलिस अंदर प्रवेश की तो कॉन्स्टेबल का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया।

जिसके बाद चैनपुर पुलिस के द्वारा तत्काल इसकी सूचना भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा को दिया गया मौके पर पहुंची भभुआ एसडीपीओ के द्वारा जांच पड़ताल की गई, जिसके बाद चैनपुर पुरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में पंखे से लटकता शव उतारा गया, जिसके बाद इसकी सूचना कैमूर एसपी कुमार को दी गई इसके साथ ही मृतक कॉन्स्टेबल के परिजनों को भी इसकी तत्काल सूचना देते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

बताया जा रहा है कि जिस कमरे में कॉन्स्टेबल संगीता कुमारी रहती थी, उस कमरे में एक और कॉन्स्टेबल भी रहती थी जो छुट्टी लेकर अपने गांव गई हुई थी लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि अगर वह कॉन्स्टेबल साथ में रहती तो ऐसी घटना घटित नहीं होती, वहीं जिस तिथि को यह घटना घटित हुई है उस तिथि में दोपहर 2 बजे के करीब तक महिला के द्वारा संत्री ड्यूटी पूरा करने के बाद अपने बैरक में आराम करने के लिए गई थी, जिसके बाद यह घटना घटित हुई।

वहीं इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी का कहना है कि पिता के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के ऊपर आत्महत्या करने को लेकर उकसाने का आरोप लगाया गया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस मामले में कैमूर एसपी राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब तक नहीं आता है, तब तक इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मृतका के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है मोबाइल डिटेल निकाल कर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी, जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

पारिवारिक स्थिति की बात की जाए तो मृतका कॉन्स्टेबल संगीता कुमारी अपने तीन बहनों में सबसे छोटी थी, परिवार में संगीता कुमारी के साथ ही एक बड़ा भाई भी बिहार पुलिस में है, पिता खेती गृहस्ती का कार्य करते हैं, मृतिका संगीता कुमारी का अभी विवाह नहीं हुआ था, संगीता वर्ष 2018 के बैच थी, संगीता का बैच नंबर 799 था, परिजनों के मुताबिक संगीता कुमारी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही थी, अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

Exit mobile version