Bihar Panchayat chunav 2021: Before leaving the booths, many important instructions were given to PCCP related to security
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में शुक्रवार 8 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना होने से पूर्व सभी 116 पीसीसीपी पार्टीयों को कैमूर डीआरडीए निर्देशक अजय कुमार तिवारी के द्वारा, कैमूर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान के दौरान किन किन सावधानियों को बरतना की जानकारियां दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 213 बूथ पर शुक्रवार 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 116 pccp गस्ती दल का गठन किया गया है pccp पार्टीयों को संबोधित करते हुए डीआरडीए निर्देशक के द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी pccp पार्टी अपने अपने मतदान केंद्र के सुरक्षा के लिए बिल्कुल चौंकन्ने रहेंगे।
किसी भी सूरत में मतदान संपन्न होने तक एंव ईवीएम सीलकर करवाकर बज्रगृह में सुरक्षित रखवाने तक किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरतनी है, मतदान से संबंधित जानकारी देते हुए डीआरडीए निर्देशक अजय कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतो के 213 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है.
3:00 बजे के बाद मतदान के लिए कोई भी नए मतदाता लाइन में नहीं लगेंगे, जिसके लिए पीठासीन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 100 के करीब कूपन तैयार करके रखेंगे, जैसे ही मतदान का समय 3:00 बजे पूर्ण होगा उसके उपरांत लाइन में लगे लोगों के बीच कुपन तत्काल वितरण कर देना है, जिसके बाद नया कोई भी मतदाता मतदान के लाइन में नहीं लगेंगे।
जिन लोगों को कूपन वितरण किया गया है वही लोग अपना मतदान कर सकेंगे। ज्यादातर यह देखने को मिलता है की मतदान का समय सीमा जैसे ही समाप्ती पर होता है, अचानक मतदान करने लोग काफी संख्या में पहुंच जाते हैं जिस कारण कई समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए समय सीमा पूर्ण होने के उपरांत लाइन में लगे लोगों की पहचान के लिए कूपन का वितरण किया जाए। जिस के बाद मतदान के लिए कोई भी लाइन में नहीं लगेगा, मतदान की प्रक्रिया को पुर्ण करने के उपरांत ईवीएम को सील करवाकर सुरक्षित बज्रगृह तक पहुंचा है।