Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यदि कर्नाटक, तेलंगाना, रायबरेली में जब उनकी पार्टी जीत दर्ज करती है तो चुनाव आयोग अच्छा है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी का कोई काट नहीं है। बिहार में एनडीए ही फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने उक्त बाते निजी विवाह भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा। आगे कहा की राज्य के आठ हजार पंचायतों में विवाह भवन बनेगा। इससे समाज को लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें अपने घरेलू कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दूर नहीं जाना होगा। दूसरी और राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति को लागू कर दिया है इसके अलावा महिलाओं को नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। विद्यालय रसोइया के मानदेय को बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया है। विद्यालय के रात्रि प्रहरी का भी मानदेय बढ़ाया गया है। वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है।
बिहार पुलिस में महिलाओं को 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। साथ ही आशा और ममता कार्यकर्ताओं का भी मानदेय बढ़ाया गया है। जेपी सेनानियों का भी पेंशन दुगना किया गया है। जीविका दीदीयों का मानदेय बढ़ाया गया है तथा तीन लाख तक के ऋण का ब्याज दर दस से घटाकर सात प्रतिशत किया गया है। बिहार का इथेनाल अन्य राज्यों तक पहुंच रहा है। मक्का का मूल्य पहले नौ सौ रुपये प्रति क्विंटल मिलता था और आज 22 सौ रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, विधायक प्रणव कुमार, प्रो. अजफर शमसी, प्रो. अंजू भारद्वाज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल सहित अन्य उपस्थित रहे।