Home दुर्गावती मंडप में पहुंचकर प्रेमिका ने रुकवाई शादी, वापस लौटी बारात

मंडप में पहुंचकर प्रेमिका ने रुकवाई शादी, वापस लौटी बारात

ns news

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी में अचानक मंडप में प्रेमिका पहुंच गई और प्रेमी की खिंचाई शुरू कर दी नतीजा यह हुआ कि शादी टूट गई और दूल्हे के पिता को हर्जाना भर कर बरात के साथ वापस लौटना पड़ा, दरअसल जिले के कल्हनुआ गांव में धूमधाम से हो रही शादी का मंडप में गाजीपुर जिले की नवली गांव की रहने वाली प्रेमिका रंजू कुमारी पहुंची और प्रेमी की शादी रुकवा दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के रहने वाले रामदुलार राम के पुत्र सरवन कुमार की शादी दुर्गावती थाना की कल्हनुआ गांव निवासी अंगद राम की पुत्री प्रिया कुमारी के साथ तय था गुरुवार की रात बारात आई थी, इसी बीच मंडप में प्रेमिका पहुंच गई और शादी रुकवा दी।

बताया जा रहा है कि जिस प्रेमिका ने भरे मंडप में शादी रुकवा उसकी 10 साल पहले ही किसी और के साथ शादी हुई थी लेकिन मैंने 3 साल के भीतर प्रेमिका को अपने प्रेमी के साथ प्यार हुआ और उसने अपने पति को छोड़ दिया प्रेमिका को 3 बच्चे भी हैं प्रेमिका के घर में प्रेमी दूल्हे की बहन की शादी 2019 में हुई थी हालांकि शादी टूटने के बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों थाने पहुंचे हुए हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version