Home भगवानपुर मुंडेश्वरी धाम से हरिहरनाथ मुक्तिनाथ संस्कृति यात्रा का हुआ शुभारंभ

मुंडेश्वरी धाम से हरिहरनाथ मुक्तिनाथ संस्कृति यात्रा का हुआ शुभारंभ

ns news

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्राचीनतम मां मुंडेश्वरी मंदिर से शुक्रवार को हरिहरनाथ मुक्तिनाथ संस्कृति यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष क्षितिज अग्रवाल ने की, इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल तथा भगवानपुर प्रखंड के अध्यक्ष संतोष सिंह गोलू भी मौजूद रहे, यात्रा का शुभारंभ एमएलसी संतोष सिंह और जीवन कुमार की उपस्थिति में पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद और मोहनिया एवं भभुआ के पूर्व विधायक निरंजन राम और रिंकी रानी पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे, समारोह के दौरान उपस्थित बीजेपी के विधायकों और कार्यकर्ताओं के द्वारा संस्कृत यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया इस दौरान यह यात्रा मुंडेश्वर से शुरू होकर भभुआ, मोहनिया, कोचस, सोनपुर, वीरगंज, पोखरा, जुमसुम आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए नेपाल के मुक्तिधाम का दर्शन कर वापस आएगी, जिसका आयोजन धर्म जागरण समन्वय दक्षिण बिहार के बैनर तले जन जागरण सेवा कल्याण संस्थान बिहार के द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version