Home सीतामढ़ी बगल के गांव से बारात देखने आए किशोर की पीट-पीटकर हत्या

बगल के गांव से बारात देखने आए किशोर की पीट-पीटकर हत्या

ns news

Bihar: सीतामढ़ी जिला के प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहासी पंचायत के दमामी टोले शिवनगर वार्ड-1 में बुधवार की रात शादी समारोह में एक 15 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है और हत्या के बाद शव को उसके दरवाजे पर भंडारी पंचायत के शिवनगर वार्ड नंबर 13 में लाकर फेंक दिया गया, इस मामले में गांव के उस शख्स और उसके बेटों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, मृतक की पहचान अंकुश कुमार के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि अंकुश दसवीं कक्षा का छात्र है और सीमेंट बालू व्यवसाय संजीव कुमार का पुत्र है इस घटना के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है आक्रोशित लोगों के द्वारा शव को परतापुर चौक के समीप रखकर बेलसंड-रुन्नीसैदपुर रोड को जाम कर दिया और काफी देर तक हंगामा करते रहे सूचना पर एसडीपीओ सोनाली कुमारी दल बल के साथ पहुंची और काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों को शांत कराते हुए आवागमन चालू कराया इस दौरान करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

दमामी टोले शिवनगर के ही रहने वाले नथुनी दास पिता छट्टू दास और उनके तीन पुत्रों अशोक दास, शिवम कुमार, विशाल कुमार के साथ-साथ नरेंद्र मंडल उर्फ भोला मंडल पिता विंदेश्वर मंडल, राकेश मंडल दोनों मखनाहा वार्ड तीन, सिनोद दास पिता लक्ष्मण दास दमामी वार्ड-1, विक्की कुमार पिता भरत मंडल गांव भंडारी वार्ड-9 ,विशाल कुमार गांव महेशपुर वार्ड-14, दिलीप ठाकुर उर्फ जीतन ठाकुर पिता विंदेश्वर ठाकुर गांव भंडारी टोले जयनगर वार्ड-12 समेत पांच- सात अज्ञात को आरोपित किया गया है, एसडीपीओ सोनल कुमारी ने बताया कि बच्चों के बीच पुराना विवाद था विवाद के कारण हुई मारपीट में उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि गांव में बुधवार की रात बारात आई थी, अंकुश भी शादी समारोह में गया था। इसी दौरान कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई, उन लड़कों की टोली ने अंकुश पर हमला कर दिया, घसीट-घसीट कर सड़क पर ही पिटाई करने लगे, अंकुश बचने की कोशिश करता रहा, हमलावरों ने जानवरों की तरह पीटा, सके बाद उसको उठाकर सभी देर रात तकरीबन दो बजे के आस-पास उसके घर के बाहर दरवाजे पर फेंक दिया, घर वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना मिलने पर उसने गुरुवार सुबह पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया, शव का पोस्टमार्टम कराकर लाए जाने पर स्वजन और ग्रामीण हंगामे पर उतारु हो गए, सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा।

 

Exit mobile version