Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बढौना में भुमि विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर टांगी से हमला कर देने का मामला सामने है, जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर रेफर कर दिया गया है जहां इलाज हुआ है, घटना के बाद चैनपुर थाने में पहुंचकर पत्नी के द्वारा मामले में शिकायत की गई है, घायल व्यक्ति की पहचान प्यारे राय के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल प्यारे राय की पत्नी नीतू देवी के द्वारा बताया गया 23 सितंबर रात 11 बजे के करीब दरवाजे के सामने पति के बगल में सोई थी, उस समय उनके पटीदार भोला राय, अशोक राय, फूलमती देवी पति भोला राय, मनतोडा़ देवी पति अशोक राय सभी ग्राम बढ़ौना के निवासी हाथ में टांगी एवं लाठी डंडा लेकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से नीतू देवी के द्वारा मना किया गया तो अशोक राय के द्वारा अपने हाथ में लिए टांगी से पति के ऊपर प्रहार कर दिया गया, जिसमें सर में गंभीर चोटे आई और काफी खून निकलने लगा।
जिसके बाद दोबारा फिर से टांगी चलाया गया जो बाएं हाथ पर लगा जिस कारण से हाथ बुरी तरह से कट गया, बीच-बचाव करने के दौरान सभी लोगों के द्वारा महिला नीतू देवी के साथ भी मारपीट की गई घायल अवस्था में ही दोनों लोग रात के पहर ही चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, इलाज करने के बाद रविवार की शाम थाने पहुंचकर मामले से संबंधित शिकायत की गई है।
मामले में जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।