Home चैनपुर जांच के दौरान विद्यालय पाया गया बंद, प्रधानाध्यापक व पंचायत शिक्षक भी...

जांच के दौरान विद्यालय पाया गया बंद, प्रधानाध्यापक व पंचायत शिक्षक भी पाए गए अनुपस्थित

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खरगीपुर में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में चैनपुर बीईओ के द्वारा किए गए जांच के दौरान प्रधानाध्यापक सहित पंचायत शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, उस दौरान विद्यालय भी बंद पाया गया, मामले में बीईओ के द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापक एवं पंचायत शिक्षक का वेतन बंद करते हुए शोकाॅज किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर बीआरसी
चैनपुर बीआरसी

During the investigation, the school was found closed, the headmaster and panchayat teacher were also found absent.

During the investigation conducted by the Chainpur BEO in the new primary school located in village Khargipur of Chainpur block area of Kaimur district, Panchayat teachers including the headmaster were found to be absent, during that time the school was also found closed, in case the concerned headmaster and panchayat teacher were appointed by the BEO. Show cause has been done by closing the salary of Rs.

उससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में संचालित विद्यालयों की जांच की जा रही थी, इस दौरान इनके द्वारा मध्य विद्यालय चौथी, न्यू प्राथमिक विद्यालय नैनपुरा सहित न्यू प्राथमिक विद्यालय खरगिपुर में जांच की गई, चौथी एवं नैनपुरा के विद्यालयों में विद्यालय का संचालन होता हुआ पाया गया, विद्यालय में बच्चे भी उपस्थित थे सहित सभी शिक्षक भी उपस्थित पाए गए।

On taking information related to him, it was told by Chainpur BEO Babulal Sahni that the schools operated by him in the block area were being investigated on Friday, during which he investigated Middle School IV, New Primary School Nainpura and New Primary School Khargipur. The school was found operating in the schools of Gaya, Chauthi and Nainpura, children were also present in the school, including all the teachers were also found present.

वापसी के दौरान न्यू प्राथमिक विद्यालय खरगिपुर में जांच किया गया तो 12:48 मिनट पर विद्यालय बंद पाया गया, मौके पर प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित नहीं थे, ना ही विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित थे। फोन पर सूचना देने के उपरांत प्रधानाध्यापक मौके पर पहुंची, इस मामले में प्रधानाध्यापक मोनिका रानी एवं पंचायत शिक्षक सुनील कुमार के ऊपर विद्यालय बंद करके अनुपस्थित रहने के मामले में अनुशासनहीनता को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई है, इसके साथ ही प्रधानाध्यापक एवं संबंधित पंचायत शिक्षक का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक उत्तर प्राप्त ना होने की स्थिति में कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी ‌।

During the return check at New Primary School, Khargipur, the school was found closed at 12:48 minutes, other teachers including the headmaster were not present on the spot, nor were there any children present in the school. After giving information on the phone, the headmaster reached the spot, in this case an explanation has been sought on the headmaster Monika Rani and Panchayat teacher Sunil Kumar regarding the indiscipline in the matter of closing the school and being absent, along with the headmaster and the concerned panchayat teacher. Salary has been suspended with immediate effect. In case of non-receipt of satisfactory answer to the clarification, action will be recommended.

Exit mobile version