Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर इनदिनों अपने विवादित बयानो को लेकर सुर्खियों में है जिसमे उन्होंने कहा है कि भगवान राम उनके सपने में आए और कहा कि लोग उन्हें बेच रहे है, उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गयी है, जिसका पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पलटवार करते हुए कहा कि चंद्रशेखर का विवाद से पुराना रिश्ता है, हमे लगता है जब तक वो कोई विवादित बयान नहीं देते है तब तक उनका खाना नही पचता है, जब सपने में आने की बात करते है तो रात में हमे भी कृष्ण भगवान सपने में आए और बोले चंद्रशेखर तुम्हारा पड़ोसी है, पागल हो गया है काहे नहीं इलाज करवाता है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]
उसका जाकर कांके में इलाज कराओ या फिर उसके पार्टी राजद, जदयू एवं गठबंधन के लोगों से बोलो उससे भी नही होता है तो चंदा लेकर इसका इलाज करवाओ, इसे कांके में भर्ती करावाओ तब जाकर यह ठीक होगा यही हमको भी सपना आया, मुझे लगता है उन्हे बिना भर्ती करवाए हुए कोई इलाज नहीं है, इसलिए उन्हें भर्ती करवाना ही पड़ेगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]