Home भगवानपुर भगवानपुर में गुस्से में युवती ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

भगवानपुर में गुस्से में युवती ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

ns news

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में एक युवती के द्वारा कुएं में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है, मृतका की पहचान मोहनपुर के डोमा साह की पुत्री विकी कुमारी के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि बीते दिन यानी सोमवार की रात वह घर के सभी लोगों को खिला पिला कर सोने की तैयारी कर रही थी तभी उसे फोन आया जिसके बाद वह घर का ताला खोलकर बाहर निकली जैसे ही परिजनों को पता चला कि लड़की बाहर गई है वह उसे खोजने के लिए तुरंत निकाले।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

परिजनों ने काफी खोजबीन का प्रयास किया लेकिन रात भर युवती का पता नहीं चल सका मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे गांव के व्यक्ति के कुएं में युवती का शव बरामद किया गया, वहीं परिजनों का कहना है कि घर में ऐसा कोई खास विवाद नहीं हुआ था जिस वजह से लड़की ने इतना बड़ा कदम उठाया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लड़की का शव गांव के कुएं में है सूचना पर पुलिस पहुंची और आसपास के सहयोग से शव को निकाला, मृतक लड़की मोहनपुर के गांव की डोमा साह की पुत्री बताई गई है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। ‌

Exit mobile version