Home सीतामढ़ी सीएसपी संचालक को गोली मार लुटे 10 लाख रुपए, जिंदा कारतूस व...

सीएसपी संचालक को गोली मार लुटे 10 लाख रुपए, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद

ns news

Bihar: सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने एसबीआई बैंक(SBI) के सीएसपी संचालक को गोली मार 10 लाख रुपए लूट लिये, अपराधियों ने दो गोली मारी है वही सीएसपी संचालक की पहचान डेम्हुआ गांव के रहने वाले अरविंद कुमार के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हथियार के बल पर लूट

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत परिहार-भिसवा पथ पर मुसहरनियां गांव से उत्तर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक ने लूट के बाद करीब डेढ़ किलोमीटर तक अपराधियों का पीछा किया वही भागने क्रम में अपराधियों का देसी कट्टा गिर गया, पुलिस ने मौका-ए-वारदात से देसी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। ‌

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वही एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने 7.5 लाख लूटे जाने और सीएसपी संचालक को दो गोली लगने की पुष्टि की है जबकि परिजनों ने 10 लाख रूपए लूट की बात कही है, एसडीपीओ ने बताया कि हमलावरों का पता लगा लिया गया है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा वही घायल सीएसपी संचालक को गंभीर हालत में सीतामढ़ी के नंदीपंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां 7.65 एमएम की एक गोली बाएं तरफ सीने में लगी है जो अंदर फस गई है वहीं दूसरी गोली बाई तरफ बाह में लगी है जो आरपार हो गई है उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई।

बताया जा रहा है कि लूट और गोली लगने के बाद भी सीएसपी संचालक ने हौसला दिखाते हुए अपराधियों पर डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन विष्णुपुर गांव में के पास आकर बेहोश होकर गिर पड़े जिसके बाद अपराधी भाग निकले ग्रामीणों ने भी अपराधियों को घेरने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी, बताया गया है कि अरविंद बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में सीएसपी चलाते है, मंगलवार को वह बैंक से रुपये लेकर विष्णुपुर आ रहे थे, इसी क्रम में मुसहरनियां गांव से उत्तर सुनसान स्थान पर घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया फिर रुपयों से भरा बैग छीन लिया, विरोध करने पर गोलियां मार दी अपराधियों की संख्या कोई चार तो कोई छह बता रहा था।

Exit mobile version