Home भगवानपुर भगवानपुर बबलू हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच शुरू

भगवानपुर बबलू हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच शुरू

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन ओरगांव गांव के स्वर्गीय सुरेंद्र यादव के पुत्र बबलू यादव के हत्या के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, 17 अक्टूबर 2022 को राधेश्याम सिंह द्वारा दिए गए आवेदन के बाद पुलिस हत्या में शामिल अज्ञात अपराधियों को तकनीकी अनुसंधान के जरिए पकड़ने तथा दूसरे लापता सोनू पटेल की खोजबीन को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना
भगवानपुर थाना

थानाध्यक्ष ने बताया कि 17 अक्टूबर को राधेश्याम सिंह के पुत्र सोनू पटेल और सुरेंद्र यादव के पुत्र बबलू यादव दोनों रविवार की शाम 6 बजे से लापता है, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुतुआईन डैम के झाड़ी के पास से बबलू का शव बरामद किया, पुलिस ने बताया कि दोनों एक साथ घर से गए थे एक का शव बरामद हुआ तथा दूसरे युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला, अज्ञात हत्यारे पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है दूसरे युवक को बरामदगी के लिए कई काफी प्रयास किया जा रहा है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात हत्यारों पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है दूसरे युवक को बरामदगी के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं वही लोगों का ऐसा कहना है कि बबलू यादव का हत्यारा कहीं सोनू पटेल ही ना निकल जाए, सूत्र बताते हैं कि रविवार की रात सोनू पटेल को गांव के आसपास के कुछ लोगों के द्वारा देखने की बात बताई जा रही है हालांकि अभी तक इसकी पुलिस के द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version