Home भगवानपुर बबलू हत्याकांड का उद्भेदन, अवैध संबंध में की गई थी हत्या

बबलू हत्याकांड का उद्भेदन, अवैध संबंध में की गई थी हत्या

ns news

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 16 अक्टूबर की शाम बबलू यादव की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद 17 अक्टूबर को भगवानपुर थाना के नदला गांव निवासी राधेश्याम सिंह ने भगवानपुर थाना में अपने पुत्र सोनू पटेल की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इस हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन, करते हुए 5 को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि अपराधियों ने नशे की हालत में अवैध संबंध के चलते बबलू यादव की हत्या कर दी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

आवेदन में बताया गया था कि 16 अक्टूबर की शाम 5 बजे गांव के ही बबलू यादव के साथ सोनू पटेल घूमने निकला था और देर शाम घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजन खोजबीन के लिए निकले लेकिन कुछ पता नहीं चल सका जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भगवानपुर पुलिस टीम ने अनुसंधान शुरू कर दिया साथ ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ भभुआ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई जिसमें थानाध्यक्ष भगवानपुर के अलावा डीआईओ टीम को शामिल किया गया, अनुसंधान के दौरान टीम ने भगवानपुर के तुतुआईन डैम के पास से बबलू यादव का शव बरामद किया था, साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू खून लगा, गमछा और बाइक भी बरामद किया था।

इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार किया जिसमें सोनू पटेल, प्रद्युमन पटेल, योगेंद्र पटेल, नीलेश पटेल और गणेश पटेल शामिल है सभी भगवानपुर थाना के ओरगांव के निवासी हैं पूछताछ बताया कि बबलू यादव का उनके पांच में से एक के परिवार के साथ अवैध संबंध था ऐसी स्थिति में वह सभी भगवानपुर के तुतुआईन डैम पहुंचे और नशे में तू तू मै मै शुरू हो गई जिसके बाद चाकू मारकर बबलू यादव की हत्या कर दी गई और झाड़ी में शव छिपा दिया गया, वही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 16 घंटे बाद ही बबलू यादव को बरामद कर लिया था।‌

Exit mobile version