Bihar: गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत नमो बुद्धा होटल से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, इसका खुलासा वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया, इस सेक्स रैकेट में 2 लड़कियों सहित 16 को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने सभी मोबाइल जब्त कर लिया है, वही सेक्स रैकेट के सरगना के मोबाइल में करीब डेढ़ हजार ग्राहकों का मोबाइल नंबर दर्ज है, उन सभी की पुलिस जांच कर रही है, एसएसपी ने बताया कि सेक्स रैकेट और उसके जुड़े हुए ग्राहकों में कई सफेदपोश और गया शहर के चिकित्सक भी शामिल है, इनकी भी पहचान कर आगे कार्रवाई की जाएगी वही 2 दिन पूर्व भी कोलकाता के सोनागाछी से लाई गयी दो लड़कियों को पकड़ा गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- नाबालिग रूममेट ने की छात्र लक्की आनंद की हत्या, मामले में विद्यालय प्रबंधन भी दोषी
- भाजपा के कार्यक्रम में एक नेता ने दूसरे नेता को मारी गोली हालत गंभीर
नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक बोधगया अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, बुद्धा होटल के अलग-अलग कमरों से ग्राहकों को पकड़ा गया पकड़े गए ग्राहक गया और आसपास जिलों के हैं, उसकी जांच की जा रही है, वही साथ में दो अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
पकड़े गए आरोपित गया जिले के बेला थाना अंतर्गत ग्राम बेलागंज निवासी सुरेश ठाकुर, झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना क्षेत्र के राजा कुमार, बोधगया थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी शुभम कुमार, धंधवा गांव निवासी अब्दुल कलाम, औरंगाबाद जिला के मुफस्सिल थाना परोरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार, गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत बहेला गांव निवासी कृष्णा कुमार पांडे, विष्णुपद थाना क्षेत्र के बंगाली आश्रम मोहल्ला निवासी शुभम कुमार, बेला थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा मोहल्ला निवासी राजा, छोटकी नवादा डेल्हा मोहल्ला निवासी आनंद कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी गुलशन कुमार एवं अविनाश कुमार, मोहनपुर थाना अंतर्गत भटबिगहा गांव निवासी अमर कुमार, रामपुर थाना के एपी कॉलोनी मोहल्ला निवासी आयुष्मान तिलक, मुस्तफाबाद मोहल्ला निवासी प्रशांत आनंद एवं गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत बेलागंज गांव के शिव शंकर कुमार शामिल हैं।
- चार उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी मामले में ढाई लाख से अधिक का जुर्माना
- जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट एक गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि कोलकाता से वेश्यावृत्ति कराने के लिए लड़कियों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाया जाता था, जहां उन लड़कियों से वेश्यावृति का कारोबार कराया जाता था, पकड़े गए आरोपीतो ने पुलिस को बताया कि प्रत्येक ग्राहकों से पंद्रह सौ रुपए में मामला तय होता था, इस मामले में एक समाचार पत्र से जुड़े सुधांशु कुमार का भी नाम आरोपियों ने पुलिस को बताया है जो सेक्स रैकेट में शामिल है, वहीं आरोपियों में अभिषेक कुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा इंश्योरेंस कंपनी औरंगाबाद एरिया के मैनेजर है, इन सभी आरोपी के खिलाफ बोधगया थाने में मामला दर्ज किया गया है, साथ ही कई कमरे से शराब भी बरामद की गई है, पकड़े गए रामपुर थाना क्षेत्र के अश्विन और अविनाश कुमार शराब की होम डिलीवरी करते हैं।
- पुलिस ने गोलीबारी मामले में हथियार के साथ 3 लोगो को किया गिरफ्तार
- कुदरा में अधिकतर सीटों पर पुराने अध्यक्षों का कब्जा बरकरार