Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशहरिया में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग के कारण मड़ई सहित घर में रखे जीवन यापन के सभी सामान जलकर राख हो गए, जिसे लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा चैनपुर सीओ एवं चैनपुर थाने में इसकी सूचना देकर मुआवजे के लिए गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिए गए आवेदन में ग्राम कुशहरिया के निवासी विजय यादव पिता जवाहर यादव थाना चैनपुर पोस्ट दुर्गावती के द्वारा बताया गया है कि शाम 4 बजे के करीब इनके मडई में अचानक आग लग गई जिस कारण से घर में रखे बिस्तर, रजाई, लेवा बच्चों के कपड़े सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए, आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं हो पाई है अचानक इस अगलगी के कारण पूरा परिवार बेघर हो गया है।
- दोस्त की हत्या कर थाने पहुंच आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
- उत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम कुशहरिया में आग लगने से एक घर जल जाने की सूचना आवेदन के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसकी जांच के लिए संबंधित राजस्व कर्मी को निर्देशित किया गया है, ताकि नुकसान का आकलन करने के उपरांत सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित को मुआवजे की राशि उपलब्ध करवाई जा सके।
- दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार अधिवक्ता की कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित