Home बिहार बिहार सरकार मंत्री जनक राम ने कहा कानून से बड़ा कोई धर्म...

बिहार सरकार मंत्री जनक राम ने कहा कानून से बड़ा कोई धर्म नहीं कानून से देश और प्रदेश चलता है

बिहार सरकार मंत्री जनक राम

Bihar: बिहार सरकार मंत्री जनक राम ने मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कहा कि कानून से बड़ा कोई धर्म नहीं, कानून से ही देश और प्रदेश चलता है, यूपी में यह कानून लागू हुआ है तो बिहार पर भी इसका असर पड़ेगा, अगर बिहार में ये कानून आया तो यहां से भी हटेगा इस बात पर केंद्र के नेता और राज्य के नेता और मुख्यमंत्री आपस मिलकर बातचीत करेंगे क्योंकि ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए यही उपाय हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मस्जिद में लाउडस्पीकर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दावत-ए-इफ्तार पार्टी के बहाने 7 दिनों में दो बार मिले है गुरुवार को जदयू की दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को गाड़ी तक छोड़ने पहुंचे जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई।

राजद और जदयू एक बार फिर से साथ हो जाएंगे इसकी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी, क्या बिहार में फिर से नया समीकरण बदलेगा, राजद नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण तक देने लगे महागठबंधन में स्वागत है, वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कह दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो आ सकते हैं।

बीजेपी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि एनडीए अपने बेटे और भतीजे को सम्मान देती है नीतीश कुमार ने सम्मान देने का काम किया तेजस्वी यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष है नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं तो मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता को सम्मान दिया है लेकिन अगर राजद के लोग इस बात को लेकर ख्याली पुलाव पका रहे हैं तो ऐसा ना करें, बिहार के जनता जनार्दन ने एनडीए को मौका दिया है एनडीए के सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी।

Exit mobile version