Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक विवाहिता के साथ उसके ही नजदीकी रिश्तेदारों के द्वारा शुक्रवार की रात सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है घटना में शामिल एक दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य दुष्कर्मी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव के घर में 3 रिश्तेदार शुक्रवार की दोपहर पहुंचे जहां सभी रिश्तेदारों का पीड़ित महिला के द्वारा आवभगत किया गया, रात में भोजन करने के बाद दो रिश्तेदार घर के बाहर सोए, जबकि पीड़िता के रिश्ते में बहनोई लगने वाले अभिमन्यु चौहान उर्फ भुअर चौहान ग्राम अमैसी, थाना डिहरा, कोचस रोहतास के निवासी घर में ही चारपाई लगाकर सो गए।
रात के पहर पीड़िता से पीने के लिए पानी मांगा गया, तो पीड़िता के द्वारा बहनोई अभिमन्यु चौहान को पानी ला कर दिया गया, उस दौरान बहनोई के द्वारा पीड़िता का मुंह दबाकर कमरे में ले जाते हुए हाथ पैर बांध दिया और दुष्कर्म किया, इसके साथ ही बाहर में सो रहे जितेंद्र चौहान को फोन करके बुला लिया गया, जिसके बाद जितेंद्र चौहान के द्वारा भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया गया, दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के दौरान पीड़िता के मुंह में लोगों के द्वारा कपड़े ठोस दिए गए थे। बताया जा रहा है पीड़िता का विवाह किसी अन्य राज्य में हुआ है, जबकि उनके पिता ईट भट्टे पर ईट पाथने का काम करते हैं, इसी का लाभ उठाकर दुष्कर्मीयों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के द्वारा बताया गया पीड़िता के द्वारा आवेदन देकर रिश्ते में बहनोई लगने वाले अभिमन्यु सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र चौहान पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं, अभिमन्यु सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि जितेंद्र चौहान मौके पर से भागने में कामयाब हो गए, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।