Home बेगूसराय गिरिराज सिंह ने केजरीवाल राहुल और बिहार सरकार पर साधा निशाना

गिरिराज सिंह ने केजरीवाल राहुल और बिहार सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Bihar: बेगूसराय चार दिवसीय दौरे पर आए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश में अलग परिभाषा चल रही है केजरीवाल कहते कि नानी मेरी कहती थी कि राम काल्पनिक है, आज राम उनको अयोध्या उनको सही बुझा रहा है, गुजरात में बोल रहे हैं चारधाम का दर्शन करवाऊंगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राहुल गांधी
राहुल गांधी

अन्ना हजारे के सामने बेटा का शपथ लेकर कहता हूं कि राजनीति में नहीं आऊंगा लेकिन इनका क्या ठिकाना है इसके बाद उन्होंने बिहार में धर्म परिवर्तन पर कानून बनाने की मांग की दरअसल बीते दिनों बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने कहा था कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने में कोई गलत नहीं है इस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि प्रलोभन देकर बिहार में धर्म परिवर्तन का दौर चल रहा है चाहे ईसाई धर्म हो मैं तो चुनौती देता हूं कि कोई जिला इससे छूटा नहीं है इसलिए मंत्री होकर ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें धर्म परिवर्तन के लिए कानून बनाना चाहिए यह बहुसंख्यक हिंदुओं पर प्रहार है। ‌

केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार के मंत्री बिहार की जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम न करें, क्षमा के साथ आग्रह करूंगा कि भ्रम नहीं फैलाये तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि 2014 तक 8 वर्षों में केवल 9 हजार करोड़ आपको मिला था अभी मैं आपको बता रहा हूं कि 29 हजार करोड़ रुपया 8 साल में देने का काम भारत सरकार ने किया है, ‌इस बार 2022-23 में 4722 करोड़ पैसा बकाया नहीं है यह आरोप लगा रहे हैं 1 हजार 45 करोड़ यह सरासर गलत आरोप है मैं मंत्री निवेदन करूंगा कि ऐसा भ्रम न फैलाएं, इनका 349 करोड़ यह भी फाइनेंसियल पैरामीटर के अनुरूप रुका है, जब यह पूरा करेंगे तो वह पेमेंट भी हो जाएगा।‌

Exit mobile version