Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- पत्नी की हत्या करने के मामले में आर्मी जवान को उम्र कैद की सजा
- गर्भाशय निकलने के 40 घंटे बाद महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
घटना को बदमाशों ने तब अंजाम दिए जब बिस्किट व्यवसायी प्रकाश बुबना अपने स्टाफ शेखर यादव को साढ़े तीन लाख रुपए देकर आईडीबीआई बैंक में जमा करने के लिए रवाना किया था, स्टाफ साइकिल से बैठकर जा रहा था जैसे ही चुनिहारी टोला के आवास से निकलकर मोहल्ले के मोहरी मंदिर के नाके के समीप पहुंचा ही था कि 3 की संख्या में बाइक से आए बदमाशों ने उसे रोककर पिस्तौल का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और तीनों बदमाश मोहरी मंदिर से सटी खाटू श्याम मंदिर वाली गली से बूढ़ानाथ रोड की तरफ तेजी से बाइक से भाग निकले।
- युवक ने लड़की को भगा ले जाकर कर ली शादी फिर कर दी हत्या
- मारपीट व कट्टा से फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना स्टाफ के द्वारा मालिक को दी गई जिसके बाद व्यवसाई ने इसकी सूचना कोतवाली इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान को दी, पुलिस मौके पहुंची और छानबीन में जुट गई, इस दौरान गली मौजूद सीसीटीवी कैमरे से पुलिस टीम 3 बदमाशों की तस्वीर लेकर गिरफ्तारी मे जुट गई है।
- पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
- गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया
चुनिहारी टोला स्थित बिस्किट व्यवसायी के घर से स्टाफ के सहारे रकम बैंक में जमा कराने और तकादा की रकम लेकर आने की रेकी बदमाशों की तरफ से किये जाने की बात प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आ रही है, बदमाशो ने साइकिल सवार स्टाफ से छिनतई की घटना को अंजाम बाकायदा रेकी के बाद आश्वस्त होने पर ही किया है, घर एवं मौजूद स्टाफ और बिस्किट के थोक कारोबार से जुड़े कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।