Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव से मारपीट एवं अन्य मामलों चैनपुर पुलिस के द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो मामले मारपीट से जुड़े हुए हैं, गिरफ्तार लोगों में पहला चैनपुर के निवासी सुभान खलीफा पिता स्वर्गीय हिकमत खलीफा जबकि दूसरा ग्राम मदुरना के टोला मड़ईपर के निवासी जियूत यादव के पुत्र विनोद यादव बताया गया है, इसके साथ ही दो अन्य गिरफ्तारी न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम चैनपुर के निवासी गिरफ्तार सुभान खलीफा अपनी पत्नी से और पुत्री से झगड़ा लड़ाई कर रहे थे उस दौरान पड़ोस के ही फिरोज खलीफा बीच-बचाव करने आए उस दौरान सुभान खलीफा के द्वारा बल्लम चलाकर फिरोज खलीफा को घायल कर दिया गया था मामले में प्राथमिकी दर्ज थी, उस आधार पर सुभान खलीफा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं ग्राम मदुरना के मड़ईपर आपसी विवाद को लेकर भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था, उस दौरान दो भाइयों के द्वारा तीसरे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया गया था, मामले में प्राथमिकी दर्ज थी उस आधार पर ग्राम मदुरना मड़ईपर के निवासी जियूत यादव के पुत्र विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं ग्राम नंदगांव से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में ग्राम नंदगांव के निवासी स्वर्गीय रामायण पासवान के पुत्र बलवंत पासवान एवं उमा पासवान के पुत्र विजय पासवान जिनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी था और गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई बार प्रयास किए गए थे मगर सफलता नहीं मिली थी जिन्हें शुक्रवार की सुबह उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार चारों लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।