Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना में करीब 3 से 4 राउंड फायरिंग हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लायी, वही फायरिंग मामले में पुलिस ने गांव के एक शीशम के पेड़ के नीचे से अवैध एक देशी राइफल, 2 कट्ठा, 9 कारतूस और 3 खोखा बरामद किया है, पुलिस ने बताया कि रामप्रसाद बिंद एवं रामजतन बिंद के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया, उक्त घटना में एक पक्ष से विनोद सिंह, रवि कुमार, जितेंद्र प्रसाद, शत्रुघ्न बिंद, रामसूरत बिंद, चतुरधन बिंद, मनोज कुमार व शकुंतला देवी घायल हैं, वहीं दूसरे पक्ष से लल्लू बिंद, नागेश प्रसाद, पंकज कुमार, सतीश बिंद और मनीष प्रसाद घायल हैं, इन 14 घायलों में से तीन घायल विनोद सिंह, नागेश प्रसाद और जैनेंद्र प्रसाद को सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोनहरा गांव में शुक्रवार की सुबह मारपीट व फायरिंग मामले में दोनों तरफ से 33 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इसमें एक पक्ष से 18 लोग और दूसरे पक्ष से 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, एक पक्ष से रामसूरत बिंद ने 18 लोग खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है इसमें बताया गया है कि उनकी पत्नी खेत पर फसल काटने गई थी इस दौरान दूसरे पक्ष की तरफ से कुछ लोग दुर्व्यव्हार किये इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई जिसके बाद बात आगे बढ़ गई और मारपीट की गई, वहीं दूसरे पक्ष कि लोगों के द्वारा भी 15 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस ने आपसी विवाद में मारपीट व फायरिंग को लेकर दोनों पक्षों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, एक पक्ष से 9 लोग और दूसरे पक्ष से 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।