Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में प्रथम वारंटी में चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोइन्दी के निवासी रामजतन राम का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इनके ऊपर वन विभाग के द्वारा वन जीव की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, उक्त मामले में न्यायालय द्वारा वारंट जारी था और लंबे समय से फरार थे जिन्हें सूचना के आधार पर, बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दूसरी गिरफ्तारी ग्राम अमांव से हुई है गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गोलू पटेल बताया गया है इनके ऊपर मारपीट के मामले में चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है, इनके ऊपर भी मारपीट के मामले में न्यायालय से वारंट जारी था, बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दोनों वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी की जा चुकी थी, मगर दोनों फरार चल रहे थे, जिसे बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल जांच के बाद उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।