Home चैनपुर जान मारने के नियत से हमला करने वाले फरार चल रहे आरोपी...

जान मारने के नियत से हमला करने वाले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीहा में आपसी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को चैनपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपित की पहचान वीरेंद्र यादव पिता विरोधी यादव ग्राम बरडीहा रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो कि ग्राम बरडीहा में 2 अगस्त 2021 की तिथि को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उक्त मामले में पप्पू यादव पिता शिवपूजन यादव ग्राम बरडीहा के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए आधा दर्जन लोगों के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, उक्त मामले में कांड संख्या 163/21 दर्ज हुआ था, जिसमें विरेंद्र यादव फरार चल रहे थे उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट में शिवपूजन यादव एवं उनके पुत्र पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें शिवपूजन यादव अधिक जख्मी थे उक्त मामले में विरेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस के द्वारा प्रयास किया गया, मगर फरार चल रहे थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर सुबह गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अलग-अलग मामले में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस के द्वारा दो लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में एक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था, जबकि दूसरा शराब बिक्री के मामले में वारंटी था।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम हाटा के निवासी धर्मेंद्र राम पिता बिगन राम जिनके ऊपर शराब बिक्री के मामले में आरोप है और न्यायालय द्वारा वारंट जारी था उन्हें रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया इसके साथ ही ग्राम बौरई में शराब के नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे रामचंद्र शर्मा पिता सुग्रीव शर्मा को उन्हें उनके घर के पास से ही गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार दोनों लोगों के ऊपर को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक में भेज दिया गया।

Exit mobile version