Home चैनपुर चैनपुर में “काम नहीं तो वोट नहीं” — बसावनपुर के ग्रामीणों ने...

चैनपुर में “काम नहीं तो वोट नहीं” — बसावनपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

चुनाव की सरगर्मी के बीच चैनपुर थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खुलकर नाराजगी जताई है

   वोट बहिष्कार के बैनर के साथ ग्रामीण 

कैमूर (चैनपुर), 23 अक्टूबर 2025: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने विकास की उपेक्षा को लेकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है।
गांव के मुख्य सड़क पर ग्रामीणों ने “काम नहीं तो वोट नहीं” लिखे बैनर लगाकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर गांव में विद्यालय और छठ घाट का निर्माण नहीं हुआ, तो पूरा गांव चुनाव का बहिष्कार करेगा। उनका कहना है कि वर्षों से गांव में न स्कूल बना, न ही छठ पूजा के लिए सुरक्षित घाट की व्यवस्था की गई।

ग्रामीण पप्पू कुमार, राम जियावान बिंद और अन्य लोगों ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है और छठ पूजा के समय महिलाओं को कीचड़ में पूजा करनी पड़ती है।
“अब सिर्फ वही उम्मीदवार वोट पाएगा जो पहले काम करेगा,” ग्रामीणों ने कहा।

गांव के युवाओं और महिलाओं ने भी इस आंदोलन में साथ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी “काम नहीं तो वोट नहीं” अभियान शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों का यह कदम चुनावी मौसम में स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बन गया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस आक्रोश को शांत करने के लिए क्या कदम उठाता है और क्या बसावनपुर को आखिरकार स्कूल और छठ घाट की सुविधा मिलती है या नहीं।

Exit mobile version