Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना फारबिसगंज के हॉस्पिटल रोड से काली मेला रोड जाने वाली सड़क के किनारे स्थित पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर के सैलून में ही घटी। घटना के समय मनोज ठाकुर अपनी दुकान में ही थे। जहां दुकान में घुसकर बदमाश ने तीन गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के पीछे जमीन खरीद बिक्री के विवाद में उनके पार्टनर संजय चौधरी के द्वारा ही गोली मारने की बात सामने आ रही है। गोलीबारी की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद अन्य पुलिस अधिकारी और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
पुलिस ने अस्पताल समेत घटनास्थल का जायजा लिया। जहां सैलून के अंदर खून फैला हुआ मिला और मौके से पुलिस ने बुलेट का खोखा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी संजय चौधरी के भाई को पूछताछ के लिए तत्काल हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की अन्य बिंदुओं पर भी जांच में जुटी है। वहीं घायल के बड़े भाई विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इस घटना के पहले भी आरोपी संजय चौधरी ने जान से मार देने की धमकी दी थी। बताया कि पहले दोनों साथ ही जमीन खरीद बिक्री का धंधा किया करते थे। लेकिन कुछ दिनों से दोनों अलग हो कर कार्य कर रहे थे। घटना की सुचना पर फारबिसगंज थाना से पुलिस की टीम पहुंची। जिसका नेतृत्व फारबिसगंज सदर एसडीपीओ खुशरू सिराज कर रहे हैं। आसपास के दुकानों से सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी क्योंकि अपराधी की पहचान कर ली गई है।