Home चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित, आवास प्लस पर नामों...

प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित, आवास प्लस पर नामों की सूची कि गई सार्वजनिक, अयोग्य नामों को हटाया

ग्रामसभा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस एप पर जोड़े गए लाभार्थियों के नामों के योग्यता निर्धारण के लिए आमसभा का आयोजन किया गया, उक्त आमसभा का आयोजन सभी पंचायतों में पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई है, उस दौरान मौके पर संबंधित पंचायत सचिव एवं आवास सहायक मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामसभा
ग्रामसभा

In all 16 panchayats of Chainpur block area of Kaimur district, a general meeting was organized for the eligibility determination of the names of the beneficiaries added on the housing plus app under the Pradhan Mantri Awas Yojana, the said general meeting was held in all the panchayats under the chairmanship of the head of the panchayat. During that time the concerned Panchayat Secretary and Housing Assistant were present on the spot.

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस ऐप पर जिन लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ देने के लिए नाम जोड़ा गया है, उनका नाम ग्रामसभा में सार्वजनिक किया गया, जहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा लाभार्थी को योग्य एवं अयोग्य निर्धारित किए जाने के बाद उन नामों को चयनित सूची में अयोग्य और योग्य सूची में डाला गया है।

Giving information related to this, it was told by Chainpur Block Development Officer Ajazuddin Ahmed that under the Pradhan Mantri Awas Yojana, the names of the beneficiaries whose names have been added to give the benefit of the housing scheme on the Awas Plus app were made public in the Gram Sabha, where the present After the villagers have determined the beneficiary eligible and ineligible, those names have been put in the selected list in the ineligible and eligible list.

साथ ही कुछ वैसे नामों को भी जोड़ा गया जिनका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया था, और वह योग्य लाभार्थी थे। ग्राम सभा संपन्न होने के उपरांत सभी चयनित नामों की सूची का डाटा ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। मौके पर सभी पंचायतों में स्थानीय सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Along with this, some names were also added whose names were not included in the list, and they were eligible beneficiaries. After the completion of Gram Sabha, the data of the list of all the selected names is being updated online. Local villagers including local sarpanch, panch, ward member, BDC member were present in all the panchayats on the occasion.

Exit mobile version