Bihar: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में सोमवार की रात मोमबत्ती की लौ से एक व्यक्ति का घर जल गया। पीड़ित व्यक्ति की पहचान भिखारी राम के रूप में हुई है जो पूर्व की जहानाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 10 के निवासी है, घर में लगी आग से उक्त व्यक्ति की 13 साल की एक पुत्री भी जलकर घायल हो गई। यह घटना रात के करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है जो कुदरा के रामलीला मैदान के पास बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित बस्ती में घटी बताई जाती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल

घायल बच्ची को स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है, आग लगने के कारण घर में रखे ओढ़ने, बिछाने और पहनने के सारे कपड़े व अन्य सामान जल गए हैं। घर की दीवारें और खपरैल की छत भी आग में जल गई है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
मुआवजे की मांग करने वालों में पूर्व बीडीसी सदस्य पियन पासवान, अजय राम व अन्य लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि संबंधित घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है, इसके चलते घर में रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई गई थी, मोमबत्ती की लौ से रेसगनी पर झूल रहे कपड़े में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई, पड़ोस के लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर उसके पानी से आग को बुझाया, मगर तब तक सब कुछ जल चुका था।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद