Home राष्ट्रीय खबरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, देश में 60 लाख...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, देश में 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

DESK: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट पेश किया यह मोदी सरकार का दसवां बजट है, सबसे पहले वित्त मंत्री ने वित्त मंत्रालय पहुंचकर टैब के साथ फोटो क्लिक कराई और राष्ट्रपति से इसकी मंजूरी ली, महामहिम की मंजूरी मिलने के बाद बजट पेश किया गया, इस बजट में मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके मिलेंगे इसके अलावा रक्षा में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की बात भी कही गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट में कुछ बड़ी घोषणा की गई जिसमें- मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके, 3 साल में 40 वंदे मातरम ट्रेनें बनाई जाएंगी, गतिशील मास्टर प्लान के जरिए को बढ़ावा, शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट करने साथ ही केन बेतवा रिवर लिंक परियोजना के लिए 1400 करोड़ की रकम तय की गई है।

वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा की है किसानों को एमएसपी के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे, किसान ड्रोन को सरकार बढ़ावा देगी जबकि तिलहन उत्पादन बढ़ाने का अभियान को बढ़ावा देगी, किसानों के लिए पैकेज लाएंगे, वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 9.2% रहने का अनुमान है, अगले वित्त वर्ष में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनेंगे, गति शक्ति योजना को बढ़ावा, 1 साल में ढाई हजार किमी हाईवे का निर्माण किया जाएगा।

बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि स्थान की कमी होती है इसलिए बैटरी अदला-बदली की जाएगी, वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पाद से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को शानदार प्रतिक्रिया मिली है इसे 30 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले हैं, सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपए का भुगतान करेगी, वही डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए देश स्टैक ई-पोर्टल शुरू किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोले जाएंगे, डिजिटल ट्रांजेक्शन की लागत को कम करने पर जोर दिया जाएगा, इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा, साथ ही पीएम विद्या के वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक के छात्रो को क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।

डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देते हुए ऑनलाइन यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी, इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 में नल से जल पहुंचाने का प्लान है, साथ ही शहरी विकास के ढांचे को मजबूत किया जाएगा।

इसके साथ ही बजट से पहले एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी विमानों के ईंधन के दाम में रिकॉर्ड 8.5% की बढ़ोतरी हुई है, ईंधन के दाम बढ़ने पर हवाई किराया भी बढ़ सकता है, इसके साथ ही आईटी और निजी सेक्टर को बढ़ावा देना, साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित, ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर, पांच नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा, क्लीन एनर्जी प्राथमिकता युवाओं के कौशल का विकास शामिल है।

Exit mobile version