Home भगवानपुर भगवानपुर प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का मतगणना है जारी, अब तक...

भगवानपुर प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का मतगणना है जारी, अब तक पांच मुखिया प्रत्याशियों की हो चुकी है विजय घोषणा 

समर्थकों की भीड़

BIHAR: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में 15 नवंबर को संपन्न हुए सभी 9 पंचायतों में पंचायत चुनाव के उपरांत आज मोहनिया बाजार समिति में मतगणना जारी है, मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ साथ भारी संख्या में समर्थक भी बाजार समिति के बाहर खड़े होकर परिणाम घोषणा के इंतजार में लगे हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रमाण पत्र के साथ निर्वाचित मुखिया अनीता देवी
प्रमाण पत्र के साथ निर्वाचित मुखिया अनीता देवी

Counting of votes for Panchayat elections held in Bhagwanpur block is underway, so far five chief candidates have declared victory

In Bhagwanpur block area of Kaimur district, after the panchayat elections in all the 9 panchayats, which were held on November 15, the counting of votes is going on in Mohania Bazar committee, along with the candidates, a large number of supporters also stood outside the market committee for the counting of votes. Are waiting.

अब तक मतगणना के दौरान जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 5 पंचायतों पर मुखिया पद के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है, जिसमें रामगढ़ पंचायत से अनीता देवी, ग्राम पंचायत सरैयां से उमेश दुबे, ग्राम पंचायत पढौ़ती से उषा देवी।

So far, according to the results released during the counting of votes, the winners of the post of chief have been announced in a total of 5 panchayats of Bhagwanpur block area, in which Anita Devi from Ramgarh Panchayat, Umesh Dubey from Gram Panchayat Saraiyan, Usha Devi from Gram Panchayat Padhauti. .

जबकि ग्राम पंचायत कसेर से दूसरी बार जीत हासिल करने वाली प्रियंका देवी, ग्राम पंचायत भगवानपुर से उपेंद्र पांडे ने लहराया जीत का परचम बने मुखिया, वही समर्थकों में भारी उत्साह है, वही वैसे प्रत्याशी जिनका अब तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है, उनके दिल की धड़कनें बड़ी हुई है, लोग अपने अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

While Priyanka Devi, who won from Gram Panchayat Kaser for the second time, Upendra Pandey from Gram Panchayat Bhagwanpur waved the flag of victory, there is great enthusiasm among the supporters, the same candidates whose results have not been declared yet, their hearts The heartbeat has increased, people are waiting for their results.

Exit mobile version