Home नवादा नाली विवाद में मारपीट की सुचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों...

नाली विवाद में मारपीट की सुचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया हमला, 6 घायल

Bihar: नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जहां नाली विवाद में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम के साथ उपद्रवियों के द्वारा पहले पत्थरबाजी की गई और फिर बाद में मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल पर मिर्ची पाउडर, फल पकाने वाले केमिकल तथा ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। जिसमे आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में डायल 112 के चालक कुणाल गोस्वामी, एएसआई श्याम कुमार मिश्रा, पकरीबरावां थाना के एएसआई प्रशांत कुमार, अशोक पाल, ओमप्रकाश कुमार एवं महिला सिपाही जायदा परवीन शामिल हैं। दरसल यह घटना शनिवार की रात 9:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार छोटी तालाब मोहल्ला में अकबर अली की पत्नी फरहाना खातून का उसके पड़ोसी के साथ नाली निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें फरहाना का सिर फट गया था और उसे चोटें आई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद कुछ उपद्रवियों ने डायल 112 की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों को दूर तक खदेड़ दिया। इसमें चालक सहित एक जमादार घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 की टीम ने तत्काल इसकी सूचना पकरीबरावां थाने को दी। इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पकरीबरावां, धमौल, काशीचक एवं शाहपुर थाना की पुलिस के साथ ही वज्रा व स्वाट के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन जैसे ही पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की, वैसे ही ग्रामीण और उग्र हो गए। पहले से तैयारी कर रखे उपद्रवियों ने मिर्ची पाउडर और फल पकाने में प्रयुक्त केमिकल पुलिसकर्मियों पर फेंकना शुरू कर दिया। साथ ही ईंट और पत्थर से भी हमला किया गया। अचानक हुए इस हमले में कई जवान घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने संयम बरतते हुए इलाके में सघन छापेमारी चलाई और करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पकरीबरावां थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

विधि व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक प्राथमिकी घायल फरहाना खातून ने दर्ज कराई है। वहीं, दूसरा प्राथमिकी पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है, जिसमें 44 लोगों को नामजद किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इससे पहले डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर लोगों से पूछताछ की। इस मौके पर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों की माने तो नाली निर्माण को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया, जिससे विवाद बढ़ता गया और मारपीट की घटना घटी। वही नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया पुलिस टीम पर हमले में 30 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, अन्य की तलाश जारी है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज कराया गया है, जो कि अभी ठीक है।

 

 

Exit mobile version