Home पटना दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार अधिवक्ता की कर दी हत्या, जाँच में...

दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार अधिवक्ता की कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: पटना जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा ट्रेनिंग कालेज के पास अशोक राजपथ पर इंडियन बैंक परिसर के समीप दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों के द्वारा एक अधिवक्ता की गोली मार हत्या कर दी गई। जिसकी पहचान सुलतानगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार मेहता के रूप में की गई है। घटना के सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतेंद्र मेहता अशोक राजपथ के बायीं ओर इंडियन बैंक परिसर के सटे एक चाय दुकान से चाय पीकर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जंहा इलाज के दौरान चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिसके बाद घटना की सुचना पर एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा समेत विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई। साथ ही एफएसएल टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया। वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सुलतानगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक जीतेंद्र मेहता अशोक राजपथ के बायीं ओर इंडियन बैंक परिसर के सटे एक चाय दुकान से चाय पीकर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिए।

एएसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार अपराधिय सिर व कान के समीप गोली मारकर फरार हो गए। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने अधिवक्ता की हत्या की है। आसपास के नागरिकों ने बताया कि जीतेंद्र मेहता निहायत शरीफ थे। स्वजनों के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। घटनास्थल पर एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। पूर्वी एसपी ने बताया कि स्वजनों के बयान के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सका। पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आसपास के इलाकों में लगे क्लोज सर्किट कैमरे को खंगाल रही है।

 

Exit mobile version